तारापुर. आत्मा मुंगेर के तत्वावधान में प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में आयोजित तीन दिवसीय जिलास्तरीय मशरूम उत्पादन तकनीक प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हो गया. मौके पर डीएओ सुष्मिता ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किया और मशरूम उत्पादन कर आर्थिक रूप से सबल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसान मशरूम की खेती कर अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं. मशरूम उत्पादन आज की सबसे लाभकारी खेती में से एक है. जिसे कम लागत और कम जगह में किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि किसान यदि अपने घर के किसी छोटे कमरे का उपयोग मशरूम उत्पादन के लिए करें तो भी उन्हें बेहतर आमदनी का अवसर प्राप्त हो सकता है. मशरूम पौष्टिकता से भरपूर फसल है. जिसकी बाजार में निरंतर मांग बनी रहती है. इसके उत्पादन से न केवल परिवार की आय बढ़ेगी, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भोजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि बदलते समय में परंपरागत खेती के साथ-साथ वैकल्पिक खेती अपनाना बेहद जरूरी है. मौके पर आत्मा के प्रशिक्षक सह एटीएम सोनू कुमार, सुखवीर, बीटीएम आकांक्षा, प्रशिक्षक मोनू कुमार, किसान सलाहकार राजीव कुमार, अनुसेवक सुरूची कुमारी, नीलू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

