15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरएस कॉलेज में खुला एमयू का पहला विश्वविद्यालय विस्तार पटल केंद्र

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय कुमार ने कहा है कि रामस्वारथ कॉलेज, तारापुर में अब बोनाफाइड, मार्कशीट, पंजीयन, माइग्रेशन और अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध होगा.

तारापुर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ संजय कुमार ने कहा है कि रामस्वारथ कॉलेज, तारापुर में अब बोनाफाइड, मार्कशीट, पंजीयन, माइग्रेशन और अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध होगा. इससे छात्रों को विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा. वे शनिवार को आरएस कॉलेज तारापुर में विश्वविद्यालय विस्तार पटल केंद्र का उद्घाटन करते हुए कही. उद्घाटन के बाद कुलपति ने विस्तार पटल केंद्र कक्ष और कॉलेज परिसर का निरीक्षण भी किया. कुलपति ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के पांच महाविद्यालयों में विस्तार पटल केंद्र खोले जा रहे हैं, जिसमें आरएस कॉलेज पहला है. विस्तार पटल केंद्र खुलने से यहां के तीन महाविद्यालय रामधनी भगत डिग्री कॉलेज, हरि सिंह कॉलेज और आरएस कॉलेज के छात्रों को लाभ मिलेगा. प्राचार्य उदय शंकर दास ने बताया कि अब छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार का आवेदन देने के लिए विश्वविद्यालय नहीं जाना पड़ेगा. छात्र-छात्राओं को अब यहीं से सभी सुविधा प्रदान की जाएगी. इससे पूर्व कुलपति डॉ. संजय कुमार और डिप्टी रजिस्ट्रार प्रियरंजन तिवारी का प्राचार्य उदय शंकर दास ने अंग-वस्त्र और पौधा भेंट कर स्वागत किया. वहीं महाविद्यालय में पीजी के लिए इतिहास, राजनीति शास्त्र, हिंदी एवं अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई शुरू किये जाने की स्वीकृति दिए जाने पर छात्र राजद ने कुलपति का सम्मान किया. छात्र राजद ने स्थाई खेल शिक्षक एवं भौतिकी विषय के प्रोफेसर नहीं होने की बात कही. जिस पर कुलपति ने प्राचार्य को निजी एजेंसी से कोच रखने की सलाह दी और भौतिकी विषय के प्रोफेसर की शीघ्र नियुक्ति करने की बात कही. मौके पर डॉ शाहिद रजा जमाल, प्रो अश्वनी कुमार ओझा, डॉ सविता कुमारी, डॉ अर्चना कुमारी, प्रो नीरज कुमार, डॉ वसीम रजा, अरुण सिंह सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel