– महापौर व नगर आयुक्त के साथ संघ के प्रतिनिधि ने की वार्ता
मुंगेरअपने सात सूत्री मांगों और मंगलवार को निगम बोर्ड की बैठक में मांगो पर चर्चा नहीं होने से नाराज नगर निगम के सफाई कर्मी बुधवार को हड़ताल पर चले गये. इस दौरान हड़ताली सफाई कर्मियों ने नगर भ्रमण कर अपने मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया. वैसे महापौर कुमकुम देवी और नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने सफाईकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की. जिसके बाद अब प्रतिनिधिमंडल द्वारा गुरूवार को सफाईकर्मियों से वार्ता को लेकर चर्चा की जायेगी. जिसके बाद काम पर लौटने का निर्णय लेंगे.
हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने बुधवार की सुबह टाउन हॉल से पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन करते हुए नगर भ्रमण किया. बिहार लोकल बॉडीज इम्पलाइज फेडरेशन महासंघ से संबद्ध नगर निगम कर्मचारी संघ के बैनर तले संघ के महामंत्री ब्रहमदेव महतो के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने शहर का भ्रमण कर अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी व प्रदर्शन किया. बाद में नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर भी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. महामंत्री ने कहा कि कर्मियों की मुख्य मांगों में सातवां वेतनमान का लाभ, अंतर वेतन का भुगतान, मृतक के आश्रितों को अनुकंपा पर बहाली, दैनिक और एनजीओ सफाई कर्मियों को 01 हजार रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय भुगतान, दैनिक सफाई कर्मियों को वर्दी की उपलब्धता जैसी मांगें शामिल है. इन मांगों पर पूर्व में नगर आयुक्त व महापौर की मौजूदगी में समझौता भी हो चुका है, लेकिन निगम प्रशासन समझौता को लागू नहीं कर रहा है. जबकि मंगलवार को आयोजित नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान भी सफाई कर्मियों की मांग पर कोई चर्चा नहीं की गयी. जिसे लेकर सफाईकर्मियों द्वारा हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.महापौर और नगर आयुक्त ने की प्रतिनिधि मंडल से वार्ता
सफाई कर्मियों के हड़ताल चले जाने के बाद नगर आयुक्त और महापौर ने कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. संघ के महामंत्री ने बताया कि वार्ता सकारात्मक रही. सभी मांगों पर सहमति बनी है. एनजीओ और दैनिक सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ोतरी आगामी वित्तीय वर्ष से करने पर सहमति बनी है. वार्ता के दौरान हुई बातचीत से सभी सफाई कर्मियों को गुरूवार की सुबह अवगत कराया जाएगा. इसके पश्चात ही हड़ताल समाप्ति का निर्णय सफाई कर्मियों की सहमति से लिया जायेगा.——————————————————————
बॉक्स—————————————————————
शहर में न हुई सफाई न उठा कूड़ा, फैली रही गंदगी
मुंगेर : नगर निगम के सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण बुधवार को शहर की सड़कों पर न झाडू लगे और न ही कूड़ों का उठाव किया गया. इतना ही नहीं डोर-टू-डोर कचरों का उठाव नहीं होने से गंदगी लोगों के घरों में ही पड़ी रही. विदित हो कि सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण मुंगेर शहर के दो दर्जन स्थानों पर बने अस्थायी डंपिंग यार्ड बड़ा बाजार स्टेट बैंक के सामने, गुलजार पोखर तीन बटिया, ललित मार्केट नीलम सिनेमा के समीप, नगर भवन के समीप गंदगी का ढ़ेर लगा रहा. जिसके कारण इन स्थानों पर कचरा का ढ़ेर सड़कों पर फैल गया है. जिससे आमजनों के साथ ही राहगीर परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

