मुंगेर
तारापुर विधानसभा से नामांकन के पांचवे दिन मंगलवार को वीआईपी पार्टी सहित दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया. जबकि मुंगेर विधानसभा के लिए अब तक नामांकन का खाता नहीं खुल पाया है. हालांकि जमालपुर विधानसभा से अब तक मात्र एक अभ्यर्थी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. विदित हो कि नामांकन में अब मात्र तीन दिन शेष बचे हैं. संभावना जताया जा रहा है कि बुधवार से नामांकन रफ्तार पकड़ेंगी.तारापुर विधानसभा में खुला नामांकन का खाता
तारापुर विधानसभा में नामांकन का खाता खुल गया. मंगलवार को कुल दो प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा अनुमंडल कार्यालय में बने नामांकन कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ तारापुर के समक्ष भरा. विदित हो कि जिन दो लोगों ने नामांकन कराया है. उसमें वीआईपी पार्टी से सकलदेव बिंद ने पहला नामांकन कराया. गाजीपुर ईदगाह मैदान से हजारों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए निकले और प्रस्ताव व समर्थक के साथ नामांकन कक्ष पहुंचे. जहां उन्होंने पर्चा दाखिल किया. विदित हो कि सकलदेव बिंद लखीसराय जिले का रहने वाला है. इस शंभू शंकर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि हवेली खड़गपुर प्रखंड के पहाड़पुर गांव निवासी डॉ संतोष कुमार सिंह ने जनसुराज पार्टी से एनआर कटाया है, वहीं माहपुर तारापुर निवासी सुमित कुमार ने भी नाजिर रसीद कटाया है. अब तब कुल 9 लोगों ने एनआज कटाया है, लेकिन अब तक मात्र दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरे है.मुंगेर विधानसभा का नहीं खुला खाता, जमालपुर से अब तक मात्र एक नामांकन
प्रथम चरण चुनाव के लिए नामांकन में मात्र तीन दिन शेष बचे हुए है. पांच दिन गुजर जाने के बाद भी मुंगेर विधानसभा के लिए नामांकन का खाता नहीं खुल पाया है. जबकि अब तक कुल 8 संभावित प्रत्याशियों ने चुनाव में नामांकन कराने के लिए एनआर कटाया है. लेकिन मंगलवार को एक भी एनआर नहीं कटा. हालांकि मुंगेर के एक कद्दावर नेता एनआर कटाने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन बिना एनआर कटाये ही वापस लौट गये. इधर जमालपुर से एक मात्र रवि कुमार ने अब तक नामांकन कराया है. जबकि पांचवे दिन मंगलवार को एक भी संभावित प्रत्याशियों ने एक भी पर्चा दाखिल नहीं किया. हालांकि गौरीपुर के निर्मलजीत एवं कल्याणपुर के श्वेता कुमारी ने एनआर कटाये है.——————————————————————–
बॉक्स——————————————————————–
विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासन सजग व सतर्क
मुंगेर : बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोरों पर है. एक ओर जहां सभी कोषांगों में निर्वाचन के कार्यों को पूरी तत्परता और सजगता के साथ संपन्न कराया जा रहा है, वही पुलिस प्रशासन भी इसे लेकर काफी सजग और सतर्क है. मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले सभी सीमा क्षेत्रों पर कड़ी चौकसी के साथ वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इस जांच में जहां पुलिस प्रशासन के इस कार्य से असमाजिक तत्वों में हड़कंप है, वहीं जांच के दौरान रूपये सहित अन्य सामग्रियों की भी बरामदगी की जा रही है. विदित हो कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत आगामी 6 नवंबर को मुंगेर जिले में प्रथम चरण के तहत मतदान की तिथि निर्धारित है. इसे लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन काफी सजग और सतर्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

