9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह कंपकपाती ठंड व दिन में खिली धूप के बीच मुंगेरवासियों ने किया नववर्ष का स्वागत

देवी-देवता की आराधना व पूजन के साथ किया नववर्ष का आगाज

उत्साह. देर रात से ही आतिशबाजी व शुभकामनाओं का दौर हो गया था प्रारंभ

मुंगेर. सुबह में कोहरे के साथ कंपकपाती ठंड व दिन में खिली धूप के बीच गुरुवार को योग नगरी मुंगेर ने नववर्ष का स्वागत किया. यूं तो देर रात से ही आतिशबाजी व शुभकामनाओं का दौर प्रारंभ हो गया, लेकिन सुबह जब लोगों की आंखें खुली तो हैप्पी न्यू इयर के साथ एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं व मुबारकवाद दी. मुंगेरवासियों ने आध्यात्मिक माहौल में नववर्ष का जश्न मनाया. एक ओर जहां मुंगेर के प्रसिद्ध सिद्धपीठ चंडिका स्थान में श्रद्धालु नर-नारियों की भीड़ लगी रही. वहीं शहर के बड़ा महावीर स्थान व कष्टहरणी घाट मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोगों ने देवी-देवता की आराधना व पूजन के साथ नववर्ष का आगाज किया, ताकि आने वाला समय सुख-समृद्धि भरा हो. दूसरी ओर विभिन्न पार्कों व पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और युवाओं के साथ ही बच्चों ने खूब धमाल किया.

बधाइयों का सिलसिला दिनभर रहा जारी

वैसे तो देर रात से ही हैप्पी न्यू इयर व नववर्ष मंगलमय हो की शुभकामनाओं का सिलसिला प्रारंभ हो गया. लेकिन दिन भर लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देकर सुख-समृद्धि की कामना की. कहीं लोग फूलों का गुलदस्ता लेकर शुभकामना दे रहे थे, तो कहीं मिठाई व चॉकलेट देकर भी शुभकामना दी गयी. गुरुवार को दिन भर मोबाइल, व्हाटसअप, फेसबुक, मैसेंजर, हाइक, एक्स के माध्यम से अपने मित्र व सखा-संबंधियों को नववर्ष की शुभकामना देने में लगे रहे. नववर्ष के पहले दिन ठंड के साथ लोगों को धूप का भी आनंद मिला. इसके कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर एक-दूसरे से मिले और नव वर्ष की बधाई दी.

पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी भीड़

शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर युवा-युवतियों, महिलाओं व बच्चों ने जमकर नववर्ष का लुत्फ उठाया. खासकर मुंगेर शहर के किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान, कंपनी गार्डन व राजारानी तालाब में बड़ी संख्या में लोगों ने सपरिवार पहुंच कर आनंद उठाया. कई स्थानों पर पिकनिक भी मनाया गया. गैस सिलिंडर व चूल्हा लेकर पहुंचे लोगों ने रुचिपूर्ण भोजन बनाकर पिकनिक का लुत्फ उठाया. इसके साथ ही गीत-संगीत व डीजे की धुन पर युवक-युवती नये गानों पर खूब थिरके. बच्चों ने भी हाथी, घोड़ा व झूला का आनंद लिया. बच्चों ने फास्ट फूड, चाट व गोलगप्पे का भी आनंद उठाया. सोझीघाट के समीप वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा बनाये गये जल जीवीय पार्क में भी लोगों की भीड़ लगी रही, जहां लोगों ने उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान का भी लुत्फ उठाया. इसके साथ ही मुंगेर गंगा पुल भी युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. शहर के कष्टहरणी, बबुआ, सोझी घाट, पीर पहाड़, सीताकुंड समेत अन्य पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर लोगों ने नववर्ष का जश्न मनाया.

गर्म जल के कुंड में स्नान कर लोगों ने मनाया नववर्ष

बरियारपुर. खूबसूरत वादियों में स्थित ऋषिकुंड नववर्ष के मौके पर गुलजार रहा. पहाड़ की तलहटी में स्थित गर्मजल के इस कुंड में डुबकी लगाने और पिकनिक मनाने के लिए हजारों की भीड़ लगी रही. लोगों ने खुलकर नववर्ष का जश्न मनाया और वनभोज का आनंद लिया. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम थे. पर्यटन व आध्यात्मिक स्थल ऋषिकुंड में तो ठंड के मौके पर सैलानियों का आना जारी ही रहता है, लेकिन नववर्ष पर माहौल ही कुछ अलग था. बड़ी संख्या में बच्चों एवं महिलाओं के साथ लोगों ने प्रसिद्ध कुंड में डुबकी लगायी और फिर पिकनिक मनाया. पहाड़ की वादियों में चारों ओर लोग बेखौफ पिकनिक मनाते देखे गये. दूर-दूर से लोग वाहन पर सवार होकर यहां पहुंचे थे और भर दिन नये साल के मौके पर खुशियां मनाते रहे. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह स्थल काफी महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि माना जाता है कि ऋषिकुंड के जल में स्नान करने से चर्मरोग खत्म हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel