30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 व 6 का एडमिट कार्ड जारी

5 से 14 दिसंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी परीक्षा

मुंगेर. एमयू अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 की परीक्षा 5 दिसंबर से लेगा. विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर तीनों सत्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 तथा 6 की परीक्षा 5 से 14 दिसंबर तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. परीक्षा के लिए जेआरएस कॉलेज, जमालपुर को केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक ली जायेगी. वहीं उक्त तीनों सत्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी अपने कॉलेज से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन की तिथि समाप्त

मुंगेर. एमयू ने अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 में नामांकन को लेकर 2 दिसंबर तक का समय दिया था. इसकी अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन के लिए दोबारा पोर्टल खोला गया था. इसकी तिथि समाप्त हो गयी है. वहीं उक्त सत्र में कुल 3,058 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इसमें कला संकाय में 1,764, विज्ञान संकाय में 246 तथा वाणिज्य संकाय में 48 विद्यार्थी नामांकन कराया है.

आज एमयू में रहेगा अवकाश

मुंगेर. एमयू मुख्यालय के कार्यालय व कॉलेज मंगलवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती पर अवकाश को लेकर बंद रहेंगे. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार मंगलवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती अवकाश को लेकर विश्वविद्यालय व कॉलेज बंद रहेंगे. इसके बाद 4 दिसंबर बुधवार से विश्वविद्यालय व कॉलेज सुचारू रूप से खुलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel