7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबे समय के बाद मुंगेर को मिले स्थायी सीएस व आरडीडी स्वास्थ्य सेवाएं

जून में डॉ विनोद कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभार में चल रहा था सिविल सर्जन का पद

डॉ राजू बने मुंगेर के नये सिविल सर्जन, डॉ राजेश आरडीडी स्वास्थ्य सेवाएं

मुंगेर. लंबे समय के बाद मुंगेर में स्थायी सिविल सर्जन के साथ स्थायी क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं का पदस्थापन किया गया है. विभाग ने जहां सदर अस्पताल, बेगूसराय के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू को मुंगेर का नया सिविल सर्जन बनाया है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महकारा गया के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार को मुंगेर अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं मुंगेर प्रमंडल की जिम्मेदारी दी गयी है. विदित हो कि जून 2025 में तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद पहले डॉ ध्रुव कुमार को प्रभारी सिविल सर्जन बनाया गया था. इस बीच वरीयता सूची को देखते हुए विभाग द्वारा मुंगेर सदर अस्पताल के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रवेश को प्रभारी सिविल सर्जन बनाया गया. वहीं एक सप्ताह बाद विभाग ने उन्हें वित्तीय अधिकार के साथ सिविल सर्जन का प्रभार दे दिया. इसके बाद से अबतक सदर अस्पताल मुंगेर के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रवेश के पास ही सिविल सर्जन का प्रभार था. इसके अतिरिक्त जुलाई से ही मुंगेर प्रमंडल स्वास्थ्य सेवाएं में क्षेत्रीय अपर निदेशक का पद भी प्रभार में चल रहा था. इसके बाद अब विभाग द्वारा गया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महकारा के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार को मुंगेर अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं मुंगेर प्रमंडल बनाया गया है.

प्रभार में अब भी स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े पद

मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग मुंगेर में अब भी कई बड़े पद रिक्त पड़े हैं. बता दें कि साल 2024 में ही तत्कालीन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद शंकर शरण सिंह का स्थानांतरण हो जाने के बाद से जिले में एसीएमओ का पद भी प्रभार पर चल रहा है. इसके अतिरिक्त साल 2025 के आरंभ में ही जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से यह पद भी प्रभार में है. जबकि जिले में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का पद भी प्रभार में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel