जमालपुर. रविवार की सुबह जन सुराज के प्रशांत किशोर जमालपुर के जुबली वेल चौक पहुंचे, जहां पार्टी समर्थकों ने उनका फूल माला से स्वागत किया. हालांकि यहां कुछ देर रुकने के बाद प्रशांत किशोर मुंगेर गंगा पुल होते हुए बेगूसराय के लिए रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर का जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर शहर और धरहरा प्रखंड में रोड शो था. जन सुराज के स्थानीय नेता रोहित सिन्हा ने बताया कि प्रशांत किशोर का रोड शो कार्यक्रम शनिवार की संध्या ही होना था, लेकिन किसी कारणवश यह रोड शो स्थगित कर दिया गया था. जिसे लेकर रविवार की सुबह रोड शो का कार्यक्रम तय किया गया था, परंतु समय के अभाव में रोड शो नहीं हो पाया. लेकिन जमालपुर पहुंचने पर उनका फूल माला से स्वागत किया गया. मौके पर स्थानीय प्रत्याशी सहित जनसुराज के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

