मुंगेर चुनाव 2025 : असरगंज. भाजपा के स्टार प्रचारक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को असरगंज प्रखंड के खरवा, भतेड़ी, गोरहो, बिशनपुर, मदारपुर, बनगामा एवं नारायणपुर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. यहां उन्होंने तारापुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी मेरे मित्र हैं, वे अपार बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं. पूरे प्रदेश में एनडीए की लहर चल रही है. बिहार में दोबारा जंगलराज की वापसी नहीं होगी. उन्होंने असरगंज जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार सिंह के नारायणपुर स्थित आवास पर संवाददाताओं से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि तारापुर से बिहार का भविष्य चुनाव लड़ रहे हैं. यहां का चुनाव परिणाम न सिर्फ तारापुर, बल्कि पूरे बिहार को ऊर्जान्वित करेगा. सम्राट चौधरी रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे. मौके पर भाजपा नेता डॉ मृणाल शेखर, प्रो अजफर समसी सहित सैकड़ों की संख्या एनडीए कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

