13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुंगेर में रेलकर्मी बाइक चोरी करने से पहले करता था ये काम, रेकी के तरीके ने पुलिस का काम आसान किया…

Bihar News: मुंगेर में जमालपुर रेल कारखाने में तैनात रेलकर्मी बाइक चोरी करता था. पुलिस ने आधा दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद उसतक पहुंचना आसान हो गया.

Bihar News: मुंगेर में बाइक चोर गिरोह का आतंक बढ़ गया है. इधर, रेल पुलिस जमालपुर के द्वारा अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. जमालपुर रेल इंजन कारखाना के एमटीएस शॉप में काम करने वाले मुंगेर के शादीपुर निवासी रेलकर्मी आनंद कुमार को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बेच देने वाले गैरेज संचालक शहनवाज उर्फ पप्पू को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस के हत्थे चढ़े रेलकर्मी के लिए रेकी के लिए एक ही मोटसाइकिल का इस्तेमाल करना मुसीबत का कारण बना.

पुलिस को CCTV फुटेज से मिला बड़ा सुराग

पुलिस के हत्थे चढ़े रेलकर्मी से जुड़े कई खुलासे हुए हैं. किस मोटरसाइकिल की चोरी करनी है, रेलकर्मी इसकी पहले रेकी करता था. वह अपना लाल और सफेद रंग की मोटरसाइकिल लेकर उस जगह पर लगा देता था, जहां से उसे मोटरसाइकिल चोरी करनी होती थी. इसी मोटरसाइकिल ने रेल पुलिस को आरोपित आनंद कुमार तक पहुंचा दिया. पुलिस ने जब मोटरसाइकिल चोरी की आधा दर्जन घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किया, तब पता चला कि जहां-जहां से मोटरसाइकिल चोरी हुई है. उस स्थान पर एक विशेष नंबर वाली मोटरसाइकिल भी लगी हुई रहती है. इसके बाद एक फुटेज के आधार पर इस मोटरसाइकिल का नंबर निकाला गया और उसे नंबर के आधार पर अनुसंधान किया गया.

ALSO READ: Bihar News: बिहार में डूबने से दर्जन भर से अधिक मौत, कहीं सगी बहनें तो कहीं जिगरी दोस्तों की गयी जान

रेल कारखाना और स्टेशन से ही करता था बाइक गायब

पुलिस की जांच के क्रम में पाया गया कि रेल कारखाना जमालपुर से गायब होने वाली चार मोटरसाइकिल तथा जमालपुर स्टेशन से गायब होने वाली दोनों मोटरसाइकिल की चोरी के दिन रेल कर्मी आनंद कुमार की मोटरसाइकिल उस स्थल पर थी. जिसके बाद आनंद कुमार को दबोचा गया और उसके मोबाइल को जब्त किया गया. जब उसके मोबाइल की जांच की गयी, तो उसके मोबाइल में उन तमाम मोटरसाइकिल का फोटो मिला, जिसकी चोरी की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ आरंभ की और पूछताछ के क्रम में रेलकर्मी आनंद टूट गया तथा पुलिस के सामने मोटरसाइकिल चोरी में शामिल अन्य लोगों का नाम बता दिया.

होमगार्ड जवान की भी कर ली बाइक चोरी

पूछताछ में उसन यह भी बता दिया कि कौन सी मोटरसाइकिल कहां है. दूसरी तरफ मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के यहां तैनात एक होमगार्ड के जवान की मोटरसाइकिल 17 जुलाई को चोरी हुई थी, जिसको लेकर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गयी थी. इस मामले में उक्त होमगार्ड पवन कुमार ने बताया कि उसकी चोरी की मोटरसाइकिल का पुर्जा-पुर्जा खोल दिया गया है और केवल उसका चेचिस नंबर रेल पुलिस को बरामद हुआ है. इस संबंध में रेल थाना अध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दोनों सदस्यों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel