8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर के रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार को मिला डॉ भीमराव आंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान

मुंगेर के रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार को मिला डॉ भीमराव आंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान

मुंगेर. भारतीय कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय व अमूल्य योगदान के लिए चर्चित अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार मुंगेर निवासी मधुरेंद्र कुमार को वर्ष 2025 का डॉ बीआर आंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान मिला है. यह सम्मान ग्लोबल आईकॉन ऑफ इंडिया ई-मैगजीन की ओर से दिया गया. ग्लोबल आईकॉन ऑफ इंडिया द्वारा ईमेल के माध्यम से मधुरेंद्र कुमार को इस सम्मान की औपचारिक सूचना देते हुए बधाई दी. साथ ही डाक द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र, सम्मान मेडल व स्मृति चिन्ह भेजा गया है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार अपनी विशिष्ट रेत कला के माध्यम से वर्षों से भारतीय कला, संस्कृति व सामाजिक चेतना को नई पहचान दे रहे हैं. उन्होंने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक संदेशों व महान विभूतियों को समर्पित हजारों रेत कलाकृतियों का सृजन कर देश-विदेश में भारत की सांस्कृतिक छवि को सशक्त किया है. 21 दिसंबर को नालंदा जिले में आयोजित तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव के समापन अवसर पर अपनी विशेष रेत कलाकृति निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार को बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel