मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग परीक्षा के ऑनर्स व सब्सीडियरी विषयों के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने मंगलवार को सूचना भी जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार मंडल ने बताया कि कला संकाय में कुल 2,577 परीक्षार्थियों में 1,791 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 634 परीक्षार्थी प्रमोटेड तथा 2024 परीक्षार्थी फेल हुये. जबकि विज्ञान संकाय में कुल 292 परीक्षार्थियों में 192 उत्तीर्ण, 73 प्रमोटेड तथा 48 फेल हुये. इधर वाणिज्य संकाय में कुल 18 परीक्षार्थियों में 12 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 4 प्रमोटेड तथा 3 परीक्षार्थी फेल हुये. वही विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट का वेबकॉपी पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. जहां से विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

