मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सीबीसीएस के नये सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-एक में नामांकन के लिए पहली मैरिट लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है. जिसमें चयनित विद्यार्थियों के लिये 21 जुलाई सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि मैरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपडेट किया जा रहा है. विद्यार्थियों को मैरिट लिस्ट के अनुसार दिये गये कॉलेज में नामांकन के लिये 27 जुलाई तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन को लेकर पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना होगा. जिसके बाद विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन शुल्क भरेंगे. डीएसडब्लूय ने बताया कि नामांकन लेने के लिये पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति, डैसबोर्ड से कॉलेज वितरण के प्रिंट की छायाप्रति, 10 वीं बोर्ड का प्रवेश पत्र, अंक प्रमाण पत्र, सर्टिफिकेट, 12 बोर्ड का प्रवेश पत्र, अंक प्रमाण पत्र, आरक्षण कोटि के विद्यार्थियों के लिये सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति, कोटि प्रमाण पत्र, सीएलसी, दूसरे बोर्ड के लिये माइग्रेशन प्रमाण पत्र तथा चार फोटो जमा करना होगा. विदित हो कि एमयू के 34 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर कुल 40,791 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 34,657, विज्ञान संकाय में 5,744 तथा वाणिज्य संकाय में 390 आवेदन हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है