13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में आज होगा मॉक ड्रिल, विद्यार्थियों को दी जायेगी जानकारी

देशहित में समाज के सभी वर्ग के लोगों को एकजुट रहना चाहिए.

मुंगेर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को युद्ध की स्थिति में बचाव व राहत से संबंधित तैयारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही अलर्ट सिस्टम को भी लागू करने को कहा है. इसे लेकर बुधवार काे मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी काॅलेजों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाएं, विद्यार्थी व शिक्षक शामिल होंगे. इस पूर्वाभ्यास में शामिल सभी विद्यार्थी व शिक्षक हवाई हमले की स्थिति में जानमाल की क्षति को कम करने तथा पीड़ित जनसमूह को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने से संबंधित हर बिंदुओं पर अभ्यास करेंगे. इसे लेकर एमयू के कुलसचिव तथा 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि देशहित में समाज के सभी वर्ग के लोगों को एकजुट रहना चाहिए. साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए. वर्तमान समय में देश की सेना बहुत संगठित तथा अत्याधुनिक संसाधन से लैस है. वहीं दूसरी ओर वर्तमान नेतृत्व ने भी सेना को आपरेशन के लिए खुली छूट दिया है. ऐसे में हमलोग अभी बेहतर स्थिति में हैं, पर इसके बावजूद हमें विवेकपूर्ण निर्णय लेना चाहिए तथा हर संभावित स्थिति का आंकलन करते हुए खुद को तैयार रखना चाहिए. इसके लिए सभी कालेजों में बुधवार को पूर्वाभ्यास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel