23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास

विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो वादे किए जाते हैं, वे पूरे किए जाते हैं

संग्रामपुर.

विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो वादे किए जाते हैं, वे पूरे किए जाते हैं. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत संग्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 21 लाख 93 हजार 361 रुपये की लागत से ढक्कनयुक्त नाला का निर्माण किया जायेगा. जिससे आमलोगों की जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी. वे सोमवार को ढक्कनयुक्त नाला का शिलान्यास करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यह नाला सरकारी नर्सरी एयरटेल टावर के सामने से लेकर तीन बटिया चौक तक बनाया जाएगा. इसके निर्माण होने से पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार और वार्ड संख्या 4 की सड़कों पर लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या से स्थायी रूप से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सड़क, नाला, पेयजल, बिजली और पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का काम लगातार जारी है. उन्होंने 125 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन में वृद्धि और शहरी विकास योजनाओं को सरकार की उपलब्धियों का उदाहरण बताया. यह ही भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी और अधूरे कार्य पूरे किए जाएंगे. मौके पर मुख्य पार्षद नीलम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मनीला राज, पार्षद मनोज साह, कुमारी दीपिका, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel