मुंगेर ————————- मुंगेर सदर अस्पताल के मॉडल अस्पताल भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार तथा सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. भाजपा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक सेवा पखवारा मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुंगेर सदर अस्पताल में भी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को चलाया जा रहा है. जहां महिलाओं को होने वाली हर स्वास्थ संबंधी समस्या का निराकरण करते हुए उनके स्वास्थ की जांच की जाएगी. सिविल सर्जन ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत जिले के सदर अस्पताल सहित प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं एवं बच्चों के सभी प्रकार के जांच के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है. जहां एनसीडी, परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत, एएनसी, नेत्र, पैथोलॉजी सहित सभी प्रकार के जांच की सुविधा दी जा रही है. इसके लिये अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. जहां चिकित्सक व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो फैजान आलम अशफी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान महिला व बच्चों के सभी प्रकार की जांच प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंडों में कार्यक्रम संचालन को लेकर अलग-अलग टीम बनायी गयी है. जो लगातार मॉनिटरिंग करेंगे. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार, नेत्र विशेषज्ञ डॉ रईस, अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

