8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तौफिर दियारा में मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन, एक गिरफ्तार, चार फरार

मुफस्सिल थाना पुलिस नाव से गंगा पार जाकर तौफिर दियारा पहुंची

– पुलिस ने एक निर्मित, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, मैगजीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री किया बरामद

मुंगेर

मुफस्सिल थाना पुलिस ने गंगा पार तौफिर दियारा में छापेमारी कर मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस दौरान हथियार बनाते एक कारीगर को गिरफ्तार किया गया. जबकि चार कारीगर व तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके पर से एक निर्मित पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, मैगजीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उकरण बरामद किया है.

बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुंगेरिया हथियार की डिमांड कॉफी बढ़ गयी है. जिसके कारण यहां अवैध हथियार निर्माण तेज हो गया है. मंगलवार की शाम मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली कि तौफिर दियारा में धड़ल्ले से मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर हथियार का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस नाव से गंगा पार जाकर तौफिर दियारा पहुंची. पुलिस ने देखा एक टापुनुमा जगह पर कुछ लोग जमा होकर हथियार बनाने का काम कर रहा है. पुलिस को देखकर सभी भागने लगा. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. जबकि चार लोग दियारा क्षेत्र का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके पर से एक निर्मित पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, एक निर्मित व 18 अर्धनिर्मित मैगजीन बरामद किया. जबकि वहां से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का उपकरण व सामगी बरामद किया. गिरफ्तार तस्कर तौफिर करारी टोला निवासी इनो यादव के पुत्र हिमांशु कुमार को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हिमांशु ने भागे हुए हथियार कारीगर का नाम बताया. जिसमें मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो रिंकू उर्फ फैयाज, मो मोसिम उर्फ चीकू, मो आफताब एवं मो. मुश्ताक शामिल है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गंगा पार तौफिर दियारा में छापेमारी कर मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए निर्मित, अर्धनिर्मित पिस्टल व मैगजीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया गया. एक युवक को हथियार बनाते हुए गिरफ्तार किया गया. जबकि चार लोग दियारा का फायदा उठा कर भाग गया. जिसकी पहचान कर पांचों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel