हवेली खड़गपुर. प्रखंड के मुरादे पंचायत अंतर्गत ऊपर टोला गंगटी गांव में शनिवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान शारदा मांझी के 35 वर्षीय पुत्र संजय मांझी के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने लगी, लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि संजय बीते एक वर्ष से मानसिक रूप से बीमार था और शनिवार को गांव के बाहर बहियार स्थित पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. परिजनों ने बताया कि करीब आठ माह पूर्व संजय बनारस काम करने गया था. जहां वह लगातार आत्महत्या की बातें किया करता था. मानसिक स्थिति बिगड़ने के कारण पिछले कुछ दिनों से वह तनावग्रस्त रहता था. अंतत: उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना से गांव और परिवार में मातम पसरा है. मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है. इस मामले में मृतक के भाई ने खड़गपुर थाने में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया है. इधर घटना की सूचना पर खड़गपुर थाना के एसआई संजीव कुमार एवं कुंदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करने लगे, लेकिन मृतक के भाई पिंकू मांझी और उसकी पत्नी गायत्री देवी ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई या पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस बिना कार्रवाई किए वापस लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

