मुंगेर आज से शुरू हो रहे पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर गुरुवार को लेकर सारथी रथ निकला. जिसे समाहरणालय से हरी झंडी दिखा कर जिलाधिकारी निखिल धनराज ने रवाना किया. मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एके शाही, सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ फैजउद्दीन मुख्य रूप से मौजूद थे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है. जिसके अंतर्गत 21 नवंबर से 27 नवंबर तक दंपत्ति संपर्क सप्ताह एवं 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा. इस पुरुष नसबंदी पखवाड़ का थीम स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से ही होगा यह सपना साकार रखी गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सारथी रथ जिले में शहरी से पंचायत तक घूम-घूम कर पुरुष नसबंदी पखवाड़े का प्रचार प्रसार करेगी और पुरुषों को नसबंदी के प्रति जागरूक करेंगी. मौके पर सीआरएम टीम, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

