मुंगेर मुंगेर बंदूक विनिर्माता संघ (द गन मैन्युफैक्चरर्स लाइसेंसीज एसोसिएशन) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रांची स्थित निवास पर रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार संजय सेठ से मुलाकात की. जहां प्रतिनिधिमंडल ने मुंगेर बंदूक फैक्ट्री के विकास और मुंगेर में रक्षा उपकरणों के उत्पादन की संभावना पर चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के संयुक्त सचिव संदीप कुमार शर्मा ने रक्षा राज्य मंत्री से बिहार में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर तथा मुंगेर में रक्षा उपकरण उत्पादन की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने ने मुंगेर की सदियों पुरानी बंदूक निर्माण कारीगरी को रक्षा उत्पादन से जोड़कर आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान देने का भी अपील किया. जिसे लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने इस मामले में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि मुंगेर के कुशल कारीगरों की क्षमता का उपयोग राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा निर्यात को मजबूत बनाने में किया जा सकता है. उन्होंने संबंधित प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया. संघ के संयुक्त सचिव ने कहा कि यह मुलाकात मुंगेर के बंदूक उद्योग के लिए एक नई उम्मीद की किरण है. जो स्थानीय रोजगार सृजन एवं रक्षा क्षेत्र में बिहार की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

