बिहार अग्निशमन सेवा कटिहार में है पोस्टेड
मुंगेर. हरियाणा में आयोजित 74वीं आल इंडिया पुलिस गेम्स 2025 में मुंगेर के लाल मनीष ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर बिहार अग्निशमन सेवा के साथ ही योग नगरी मुंगेर का मान बढ़ाया है. उनके इस उपलब्धी पर मुंगेर के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.सफियासराय थाना क्षेत्र के नयारामनगर निवासी स्व. अशोकर चौधरी के पुत्र मनीष बिहार अग्निशमन सेवा में कार्यरत है और उनकी पोस्टिंग कटिहार जिले में है. वह बॉक्सिंग के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. नौकरी मिलने के बाद भी उसने बॉक्सिंग को नहीं छोड़ा. ड्यूटी के साथ ही उसने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस जारी रखी. जब हरियाणा के मधुबन में 20 से 24 सितंबर तक ऑल इंडिया पुलिस गेम्स हुआ तो बिहार अग्निशमन विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मनीष का चयन हुआ. इस प्रतियोगिता में देश भर की पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के खिलाड़ी उतरे थे. उन्होंने अपनी दमदार खेल से मेघालय पुलिस, ओडिशा पुलिस और पंजाब पुलिस के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीता. मनीष के खेल को देख कर ओलंपिक बॉक्सिंग खिलाड़ी विकास कृष्णा ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मनीष ने कहा कि ड्यूटी मेरी पहली जिम्मेदारी है, लेकिन बॉक्सिंग मेरा जुनून है. यह सिर्फ शुरूआत है, आगे और बड़े पदक जीत कर मुंगेर, बिहार, देश और बिहार पुलिस व बिहार अग्निशमन विभाग का नाम रोशन करूंगा. उनके जीत पर युवा नेता वीर विक्रम सिंह, राहुल कुमार सहित अन्य ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

