तारापुर. सोमवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जायेगा. नवरात्रि में बांका-मुंगेर सीमा पर स्थित मां कृष्ण काली भगवती तिलडीहा महारानी का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. इस दौरान श्रद्धालुओं को सरकारी स्तर पर हर संभव सुविधा मुहैया हो और उन्हें किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसे लेकर विधायक राजीव कुमार सिंह ने तारापुर मेन रोड से तिलडीहा मंदिर तक स्थानीय पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि बांका जिला स्थित शंभुगंज प्रखंड के अधीन तिलडीहा गांव में मां कृष्ण काली भगवती विराजित हैं. यहां देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहली पूजा से ही पहुंचने लगते हैं. खासकर सप्तमी, महाष्टमी, नवमी एवं विजयादशमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. तिलडीहा से सटे बदुआ नदी के पश्चिमी भाग में 90 प्रतिशत भीड़ मुंगेर जिला के तारापुर क्षेत्र में होता है. भीड़ को नियंत्रण करने के साथ-साथ, किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो इसका खास ध्यान रखें. मार्ग में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करायें. साथ ही नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करायें. उन्होंने थानाध्यक्ष को मेला में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थलों को चिन्हित कर गश्ती करने का निर्देश दिया. सड़क जाम से निबटने के लिए चौक-चौराहाें पर पुलिस बल की तैनाती की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

