जमालपुर. 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक कुमारी सेल्वा जे ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर नगर परिषद के सभागार में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों व सेक्टर ऑफिसर के साथ मैराथन बैठक की. उन्होंने इस दौरान आयोग के निर्देर्शों से सभी को अवगत कराया और उसका शत प्रतिशत पालन का निर्देश दिया. पहले सत्र में उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में जमालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष, एसडीपीओ, एसडीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. प्रेक्षक ने बताया कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में नाम वापसी के बाद अब 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने अभी से लेकर जब तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगा. तब तक प्रत्याशियों को क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी जानकारी दी. उन्होंने प्रत्याशियों को आय व्यय का ब्यौरा देने के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उन लोगों को अपने प्रचार वाहन, लाउडस्पीकर बजाने के लिए इजाजत लेनी होगी. मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर उनका क्या दायित्व होगा यह भी बताया गया. उन्हें बताया गया कि ईवीएम मशीन कमिश्निंग के मौके पर भी उनको अथवा उनके प्रतिनिधि को उपस्थित रहना होगा. उनकी उपस्थिति में ही ईवीएम मशीन को सील किया जायेगा. इसके अतिरिक्त चुनाव प्रक्रिया के अंतिम चरण स्ट्रांग रूम से काउंटिंग तक प्रत्याशियों की क्या जिम्मेवारी होगी इसके बारे में भी उन्हें विस्तार से जानकारी दी. दूसरे चरण में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर ऑफिसर के साथ बैठक की. उन्होंने सेक्टर ऑफिसर को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सेक्टर ऑफिसर को बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उनका दायित्व क्या है. मतदान के पूर्व उन्हें क्या सब तैयारी करनी होगी. मतदान का समय समाप्त होने के बाद उनकी क्या जिम्मेवारी होगी और मतदान के क्रम में उन्हें क्या-क्या और किस प्रकार मुख्यालय को अद्यतन स्थिति की जानकारी देनी होगी. प्रेक्षक महोदया ने सेक्टर अधिकारी को स्पष्ट कहा कि यदि उन्हें अलग से कुछ जानकारी चाहिए तो वह पूछ सकते हैं. जिस पर कई सेक्टर अधिकारियों ने प्रश्न पूछे, जिसका उन्होंने विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर 166 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचि पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनु कुमार, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद, बीडीओ जमालपुर डॉ प्रभात रंजन मुख्य रूप से उपस्थित थे.
———तारापुर में दो प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस, अब बच गये 13 उम्मीदवार शेष
तारापुर. तारापुर विधानसभा के लिए कुल 16 अभ्यथियों ने अपना नामांकन कराया था. समीक्षा के दौरान एक प्रत्याशी शिवकर कुमार सिंह का नामांकन को रद्द हो गया था. जबकि सोमवार को नाम वापसी के दिन दो उम्मीदवार वीआईपी पार्टी से चुनाव लडने के इच्छुक प्रत्यार्शी सकलदेव बिंद एवं एक स्वतंत्र उम्मीदवार सुमित कुमार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. अब चुनाव मैदान कुल 13 उम्मीदवार शेष बच गये है. जिसके भाग्य का फैसला तारापुर विधानसभा की कुल 329260 मतदाता करेंगे. जिसमें 176646 पुरुष एवं 1522604 महिला जबकि 10 थर्ड जेंडर है. जो 13 उम्मीदवार शेष बच गये है. उनको सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया.जिसके बाद सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गये है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

