हवेली खड़गपुर. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, रमनकाबाद में शनिवार को बड़े उत्साह और गर्व के साथ राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया. इस आयोजन का उद्देश्य भारत की ऐतिहासिक अंतरिक्ष उपलब्धियों को स्मरण करना और विद्यार्थियों में वैज्ञानिक नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था. मौके पर प्राचार्या खुशबू रानी, संयोजक डॉ गुरुदेव निराला, व्याख्याता डॉ कौशल कुमार, मदन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ऑनलाइन वेबिनार एक्सप्लोरिंग द सन एंड स्पेस, जिसे यूनाइटेड किंगडम स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ डंडी में अंतरिक्ष विज्ञान पर शोधरत डॉ बलवीर सिंह ने प्रस्तुत किया. उन्होंने विद्यार्थियों को भारत की हालिया अंतरिक्ष उपलब्धियों जैसे चंद्रयान मिशन और आदित्य एल-1 मिशन के महत्व से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि चंद्रयान ने भारत को चंद्रमा की सतह पर अन्वेषण में अग्रणी बनाया. वहीं आदित्य एल-1 मिशन सूर्य की कोरोना और सौर तूफानों के अध्ययन हेतु भारत का पहला सौर प्रेक्षणीय अभियान है. वहीं प्राचार्या खुशबू रानी ने विद्यार्थियों को इसरो वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया. संयोजक ने कहा कि अंतरिक्ष अनुसंधान न केवल भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाता है. बल्कि मानव जाति के भविष्य को भी सुरक्षित करता है. यह आयोजन विद्यार्थियों को विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

