जमालपुर. आदर्श थाना पुलिस ने शुक्रवार को भी एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका का पिछले तीन वर्षों से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के मामले में प्रेमिका की शिकायत पर प्रेमी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि रामपुर बस्ती निवासी राजकुमार तांती के पुत्र रॉकी कुमार ने 2023 से अपनी पड़ोसी युवती को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि रॉकी उसके भाई का दोस्त था और इस उसके घर आता-जाता था. इसी दरमियान उसके साथ परिचय बढ़ा और 2023 से उसे शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन जब उसने रॉकी को शादी के लिये कहा तो उसने मना कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके प्रेमी के संपर्क में उसी की एक सहेली आ गयी, जिसका उसने जब विरोध किया तो रॉकी ने उसके साथ मारपीट की. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस के सामने भी प्रेमी रॉकी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने से मना कर दिया. मामले में युवती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर प्रेमी रॉकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

