13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिक कमाने के लालच में हुए साइबर फ्रॉड के शिकार, गंवा दिये 2.94 लाख रुपये

कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर निवासी कृष्णा कुमार पांडे से ठगी

मुंगेर. साइबर अपराधी ऑनलाइन ठगी के नये तरीके अपना रहे हैं. व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर लिंक भेजकर शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. साइबर अपराधियों ने इसी तकनीक का इस्तेमाल कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर निवासी कृष्णा कुमार पांडे से 2.94 हजार रुपये की ठगी कर ली.

बताया जाता है कि लल्लू पोखर निवासी कृष्णा कुमार पांडे को टेलीग्राम पर मैसेज भेज कर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ लिया, जिसमें कई लोग पहले से जुड़े थे. उस ग्रुप में लगातार एक दूसरे को ट्रेडिंग के जरिये पैसा मिलने की बधाई दी जा रही थी. इसके बाद कृष्णा कुमार के मन में भी इच्छा जगी कि वे भी इस ग्रुप के जरिये कम समय में अधिक पैसा कमा सकते हैं. उस ग्रुप में चल रहे नंबर पर उन्होंने संपर्क किया और सबसे पहले 10 हजार रुपया उस ग्रुप के माध्यम लगाया और कुछ ही घंटों में उस दस के बदले 15 हजार वापस मिल गये. इससे वे साइबर ठगों के चक्कर में फंस गये और लगातार पैसे लगाते चले गये. साइबर ठगों ने उनसे कुल 2 लाख 94 हजार रुपया की साइबर ठगी कर ली. जब उन्होंने पैसा निकलना चाहा, तो पैसा नहीं निकला. इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर ठगी का शिकार हो गये. फिर 1930 पर कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लगा. इसके बाद वे साइबर थाना पहुंचे. अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवायी. साइबर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सात हजार पर होल्ड लगा दिया.

कहते हैं साइबर थानाध्यक्ष

साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राकेश रंजन ने बताया कि ज्यादा पैसे कमाने के लालच में आजकल लोग साइबर ठगों के शिकार हो जा रहे हैं. अपने पैसे किसे दे रहे हैं, क्यों दे रहे हैं, सामने वाले का प्रोफाइल क्या है, इसकी पहले काफी जांच करें, तभी पैसा वहां लगाये. जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का एक मात्र उपाय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel