10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये कैसा शहर, जहां प्रतिदिन जाम से जूझ रहे लोग, स्थानीय पुलिस व यातायात विभाग मौन

जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. यहां तक कि एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही.

एक नंबर ट्रैफिक, अस्पताल रोड, गोला रोड़, पूरबसराय, नीमतल्ला चौक में आये दिन लग रहा जाम

शहर के हर रोड पर रेंगती हैं गाड़िया

मुंगेर

मुंगेर आने वाले लोगों के लिए सबसे पहले तो दिमाग में आता है कि ये कैसा शहर है, जहां प्रतिदिन जाम से लोग जूझ रहे और इसके लिए जिम्मेदार निगम, स्थानीय पुलिस व यातायात विभाग मौन है, हलांकि कई बार इन जाम में खुद निगम और जिला प्रशासन के वाहन भी फंसे दिखते हैं. लेकिन मुंगेर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोई पहल होती नहीं दिखती है. शहर के एक नंबर ट्रैफिक, अस्पताल रोड, गोला रोड, पूरबसराय और नीमतल्ला चौक अघोषित ई-रिक्शा तथा ऑटो स्टैंड बन जाने के कारण यहां प्रतिदिन जाम लगते हैं. जिसमें फंसे लोग घंटों केवल प्रशासन को ही कोसते नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही हाल बुधवार को कोतवाली थाना के समीप एक साथ नंबर ट्रैफिक, अस्पताल रोड, गोला रोड, पूरबसराय और नीमतल्ला चौक पर देखने को मिला. जहां जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. यहां तक कि एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही.

वैसे तो मुंगेर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में अघोषित ई-रिक्शा और ऑटो स्टैंड बन जाने के कारण आये दिन जाम लगता रहता है, लेकिन बुधवार की दोपहर मुंगेर शहर के लोगों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत एक साथ कई क्षेत्रों में जाम लगने के कारण हो गयी. बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे शहर के एक नंबर ट्रैफिक पर ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा. जिसमें बाइक सवार, कार व ऑटो के साथ खुद ई-रिक्शा वाले फंसे रहे. सबसे मुसीबत तो उनलोगों के लिए रही जो एक नंबर ट्रैफिक से निकल अस्पताल रोड जाना चाहते थे. जहां कोतवाली चौक पर ही अस्पताल रोड, नीमतल्ला रोड और किला रोड तीनों ओर से जाम लग गया. जिसमें कई प्रशासनिक वाहन भी फंसे रहे. इस दौरान तो अस्पताल रोड में कोतवाली चौक से जिला स्कूल तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हद तो यह दिखी की जब लोग कोतवाली रोड होकर नीमतल्ला की ओर जाने लगे तो नीमतल्ला शीतला मंदिर के पास भी ऑटो और ई-रिक्शा के कारण जाम लग गया. जिसके कारण लगभग पौने घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे. इस जाम में कुछ स्कूल वाहन भी थे. जिसमें बच्चे बैठे थे. लेकिन न तो यातायात पुलिस और न ही कोतवाली थाना पुलिस लोगों की परेशानी को दुर करने सामने आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel