16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में बढ़ी हुई दर से भुगतान का सीधा प्रसारण

सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में बढ़ी हुई दर से भुगतान का सीधा प्रसारण

मुंगेर.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर 400 से 1100 पर माह जुलाई की पेंशन राशि के अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संग्रहालय सभागार मुंगेर में किया गया. मौके पर डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर, डीडीसी अजीत कुमार, उप निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) कुमार सत्यकाम सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि इसके अंतर्गत कुल छह प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं संचालित हैं. इसमें मुंगेर जिले में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन के तहत 58,844 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के तहत 43,595 लाभार्थी, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 12,561 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन के तहत 8589 लाभार्थी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन के तहत 1,446 लाभार्थी तथा बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना के तहत 14612 लाभार्थी शामिल हैं. इस प्रकार कुल 1,39,647 पेंशनधारियों को पेंशन राशि की बढ़ी हुई दर यथा 1,100 रूपये प्रतिमाह की दर से माह जुलाई, 2025 के लिए कुल रूपये 15,36,11,700 रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित दो डॉक्यूमेंट्री फिल्में उपस्थित पेंशनधारियों को दिखाई गईं. तत्पश्चात मुख्यमंत्री का संदेश उपस्थित लाभुकों के बीच पढ़कर सुनाया गया.

तारापुर प्रतिनिधि के

अनुसार,

राज्य में संचालित सभी छह पेंशन योजनाओं के तहत जून 2025 से बढ़ाई गई पेंशन राशि 1100 रुपये का लाभ अब लाभुकों के खाते में आने लगा है. जुलाई माह की बढ़ी हुई राशि का अंतरण रविवार को मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से जारी किया. मुख्यमंत्री के प्रसारण को देखने के लिए तारापुर प्रखंड कार्यालय में एलईडी टीवी स्क्रीन पर लाभुकों को दिखाया गया. इस अवसर पर लाभुकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पेंशन राशि समय पर और सीधे लाभुकों के खाते में पहुंचाने के लिए डीबीटी प्रक्रिया को और मजबूत किया जा रहा है. मौके पर दो सौ से अधिक लाभुकों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना.

बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड कार्यालय के अंबेडकर भवन सहित विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री का सीधा प्रसारण देखा गया. बीडीओ श्वेता कुमारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के वर्चुअल संदेश को सुनाया गया. यह कार्यक्रम बिहार सरकार की नीति न्याय के साथ विकास पर आधारित है. राज्य सरकार सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करना सरकार का नैतिक कर्तव्य है. पेंशनधारियों को दी जा रही पेंशन की राशि को जून माह से 400 रु प्रति माह की जगह बढ़ाकर प्रति पेंशनधारी को 11 सौ रुपया दिया जा रहा है. इसके तहत 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी गई. मौके पर कार्यपालक सहायक राधा कुमारी सहित सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel