मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सभी अंगीभूत कॉलेजों से चतुर्थ वर्ग के स्वीकृत पद के विरूद्ध आउटसोर्सिंग से मानवबल की नियुक्ति को ले कर सूची मांगी है. जिसके लिये सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य को पत्र भेजा गया है. कुलसचिव द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि महाविद्यालय द्वारा कर्मियों की कमी और उनकी आपूर्ति के संबंध में विश्वविद्यालय को लगातार पत्र प्रेषित किया जा रहा है. जिसे लेकर कॉलेज चतुर्थ वर्ग के स्वीकृत पद के विरूद्ध आटसोर्सिंग से मानवबल (कंप्यूटर ऑपरेटर, आईटी ब्यॉय, स्वीपर, रात्रि पहरी आदि) की आवश्यकता की संख्या दो कार्य दिवस में विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायें. जिसके अनुसार विश्वविद्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी से महाविद्यालय द्वारा एग्रीमेंट किया जा सकता है. साथ ही सेवा का भुगतान महाविद्यालय के खाता संख्या-1 (ट्यूशन फीस) की राशि से किया जायेगा. कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने बताया कि चार वर्ष पूर्व सरकार द्वारा पत्र भेजा गया. जिसमें कहा गया कि विश्वविद्यालय व कॉलेज में चतुर्थवर्गीय कर्मियों की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जानी है. जिसके लिये कॉलेजों से सूची मांगी गयी है. आउटसोर्सिंग से एग्रीमेंट के आधार पर मिले मानवबल का महाविद्यालय के खाता संख्या-1 से भुगतान किया जायेगा. हलांकि विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों में संविदा पर भी कर्मी हैं. जिनके कार्य विस्तार को लेकर विचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

