मुंगेर अभिकर्ता के साथ एलआईसी कार्यालय में दुर्व्यवहार के आरोपी पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज एलआईसी अभिकर्ता सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ (लियाफी) के आह्वान पर एलआईसी के मुख्यगेट में तालाबंदी कर अभिकर्ता वही धरना पर बैठ गये. हड़ताली अभिकर्ताओं ने एलआईसी अधिकारियों के खिलाफ जहां जमकर नारेबाजी की. साथ ही धमकी दिया कि दोषियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तालाबंदी और हड़ताल जारी रहेगा. लियाफी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को एक अभिकर्ता के साथ कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने गाली-गलौज व मारपीट किया और धक्का देकर कार्यालय से बाहर कर दिया. इसको लेकर पॉलिसी धारक के हित में ध्यान को रखते हुए हमलोगों ने प्रबंधक और मंडल प्रबंधक से कई चरणों में वार्ता हुई, लेकिन दोषी कर्मचारी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ. जिससे अभिकर्ताओं ने भारी आक्रोश है. यहीं कारण है कि आज से सभी अभिकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सोमवार को कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि जबतक दोषी को बर्खास्त नहीं किया जाता है, तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. पीड़ित अभिकर्ता सदानंद ने बताया वह पॉलिसी होल्डर का काम करने कार्यालय आया था, क्योंकि एक महीने से काम लंबित था, लेकिन वहां के कर्मचारी पवन कुमार प्रांजल व दिनेश कुमार ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट किया. इधर तालाबंदी के कारण एलआईसी कार्यालय में कामकाज पुरी तरह से ठप रहा. धरना पर लियाफी के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, उपाध्यक्ष संजय कुमार, मो जावेद अख्तर, संयुक्त सचिव शिवानंद कुमार, अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष शिवदानी प्रसाद यादव सहित दर्जनों अभिकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

