22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

23 मार्च से इंटरसिटी में लगेगा एलएचबी कोच

आगामी 23 मार्च रविवार से जमालपुर से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को दो-दो सौगात मिल रही है.

मालदा-पटना एक्सप्रेस में होगी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच

जमालपुर. आगामी 23 मार्च रविवार से जमालपुर से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को दो-दो सौगात मिल रही है. पहली सौगात मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने की घोषणा की गयी है. जबकि 13401/02 अप-डाउन भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच भी लगाया जायेगा. अबतक इंटरसिटी एक्सप्रेस में आइसीएफ कोच का परिचालन हो रहा था. यह जानकारी मालदा रेल मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि लोकप्रिय एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की वृद्धि एक सतत पहल है. जिसका उद्देश्य यात्रियों को सुलभ यात्रा कराना है. यात्रियों की मांग पर 13415/13416 मालदा टाउन-पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस में यात्रियों की मांग पर इस ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच बढ़ाया जाएगा जो स्थायी रूप से लगी रहेगी. आगामी 23 मार्च रविवार को मालदा टाउन से रवाना होने वाली 13415 अप एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगा दिया जाएगा. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मालदा टाउन से पटना के लिए रवाना होती है. जबकि 13416 डाउन पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था 24 मार्च से की जाएगी. पटना से यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को मालदा टाउन के लिए रवाना होती है. वहीं भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लगे आइसीएफ कोच को हटाकर एलएचबी कोच लगाया जायेगा. जिससे यात्रियों को बेहतर रेल यात्रा की अनुभूति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel