तारापुर
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक कुमार प्रणय के अपने गृह तारापुर पहुंचते ही कुछ समय के लिए सडक जाम हो गया. उनकी जीत पर समर्थकों ने प्रणय भैया जिंदाबाद, तारापुर का बेटा जिंदाबाद, सम्राट चौधरी जिंदाबाद, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, चिराग पासवान जिंदाबाद के नारे लगाये. इसके उपरांत उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और आतिशबाजी की. वहीं घर पहुंचते ही उनकी माता व पत्नी ने आरती उतारी और तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया.कुमार प्रणय ने कहा कि हम जैसे छोटे कार्यकर्ता को पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौपी हैं, उसे हर हाल में पूरा करूंगा. हमलोग तो पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी का आदेश सर्वोपरि है. मुंगेर के मतदाताओं ने जिस प्रकार से मुझे प्यार और स्नेह के साथ आशीर्वाद दिया है. उससे मुंगेर को बिहार का अग्रणी विधानसभा बनाने का प्रयास करुंगा और मुंगेर का सर्वांगीण विकास करूंगा. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बनने के बाद से तारापुर का व्यापक विकास किये हैं और तारापुर की जनता की जो आशा एवं अपेक्षाएं हैं उसे भी आगामी पांच वर्षों में पूरा किया जायेगा. मौके पर लोजपा के प्रदेश सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम राज, शंभू शरण चौधरी, नगर अध्यक्ष पिंटु साह, रोमित राज, नितेश घोष, शेखर घोष, सुमित कुमार, अवधेश गुप्ता, चन्द्रशेखर कुमार विष्णु, आनंदी पंडित सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
एनडीए की प्रचंड जीत पर उड़े अबीर-गुलाल, बांटी मिठाइयां
हवेली खड़गपुर : विधानसभा चुनाव में एनडीए के दो सौ पार की प्रचंड जीत पर खड़गपुर में एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शनिवार को जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर विजय का उत्सव मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. मुंगेर के तीनों विधानसभा सीटों तारापुर, मुंगेर और जमालपुर पर एनडीए की जीत पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर जीत का स्वागत किया और इस ऐतिहासिक विजय को जनता की जीत बताया. तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की जीत पर इलाके में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा नेता शंभू केशरी, रजनीश झा, नगर अध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सम्राट चौधरी का विजय हासिल करना एनडीए सरकार की नीतियों और विकास कार्यों पर जनता के विश्वास की मुहर है. वहीं गौशाला मार्केट में जश्न के बीच लोगों ने समर्थकों को मिठाइयां खिलाकर खुशी साझा की और तीनों विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

