12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर से कुमार प्रणय व अविनाश विद्यार्थी एवं जमालपुर से पूर्व आइजी शिवदीप लांडे ने किया नामांकन

एनआर कटाने के लिए कार्यालय में संभावित उम्मीदवारों की भीड़ लगी रही.

मुंगेर विधानसभा में खुला नामांकन का खाता, तीनों विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

मुंगेर

नामांकन के 7 वें दिन मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा में जहां नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की होड़ लगी रही, वहीं दूसरी ओर एनआर कटाने के लिए कार्यालय में संभावित उम्मीदवारों की भीड़ लगी रही. गुरुवार को तारापुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी के तौर उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं मुंगेर विधानसभा के लिए राजद से अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव एवं भाजपा से कुमार प्रणय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इधर जमालपुर विधानसभा से पूर्व आइजी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये.

मुंगेर विधानसभा में खुला नामांकन का खाता, कुल पांच भरे पर्चे

मुंगेर विधानसभा में नामांकन का खाता गुरुवार को खुला. कुल पांच अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सदर के समक्ष अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. राजद से अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि भाजपा से कुमार प्रणय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि भाजपा के पुराने नेता कृष्णा मंडल ने पर्चा दाखिल किया है. जिससे भाजपा में अंर्तकलह दिखाई देने लगा. इधर राजा केशरी एवं राकेश कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने-अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. इधर जनसुराज पार्टी से संजय कुमार सिंह एवं बसपा से रणवीर सहनी ने एनआर कटाया है.

जमालपुर से पूर्व आईजी शिवदीप लांडे ने दाखिल किया पर्चा

जमालपुर विधानसभा से भी नामांकन कराने और एनआर कटाने की होड़ लगी रही. गुरुवार को पूर्व आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि धीरज कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही इस विधानसभा से नामांकन कराने वालों की संख्या चार हो गयी. इधर इस सीट से नामांकन कराने के लिए एनआर कटाने का सिलसिला जारी रहा. गुरुवार को भी पांच लोगों ने एनआर कटाया है.

तारापुर से सम्राट चौधरी सहित चार ने भरा पर्चा

तारापुर विधानसभा में गुरुवार कुल चार प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. राज्य के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. जबकि आशीष आनंद ने बहुजन समाजवादी पार्टी, सुधीर सिंह एवं सुमित कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा भरा.—————————————————

प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए बनायेंगी सरकार : कुमार प्रणय

मुंगेर : नामांकन कर निकले भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय ने कहा कि उन पर विश्वास करने के लिए हम राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते है. पिछले 25-30 वर्ष से लगातार भाजपा से जुड़े है और कई दायित्वों का निर्वहन एक कार्यकर्ता के रूप में करते आ रहे है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. क्षेत्र की जनता का प्यार और आर्शीवाद मिला तो मुंगेर को विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे.

—————————————–

युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना मकसद : अविनाश

मुंगेर : नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि चुनाव जीतने पर युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना उनका मुख्य मकसद है. बंद पड़े पत्थर उद्योग को चालू कराने की लड़ाई लड़ी जायेंगी. बंदूक कारखाना को पुर्नजीवित करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. इससे हुनरमंद कारीगर कारीगर को रोजगार का अवसर मिलेगा और अवैध हथियार कारोबार पर विराम लगेगा.

—————————————–

बॉक्स

नामांकन को लेकर दिन भर शहर से लेकर किला क्षेत्र में बनी रही गहमा-गहमी

मुंगेर : नामांकन को लेकर 7 वें दिन नामांकन कराने की होड़ लगी रही. जिसको लेकर शहर से लेकर किला क्षेत्र में दिन भर गहमा-गहमी बनी रही. भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय का काफिला पूरबसराय दिलीप बाबू धर्मशाला से अपराह्न 12 बजे के बाद निकला. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा और एनडीए के कार्यकर्ता शामिल हुए. वाहनों का लंबा काफिला नामांकन जुलूस के साथ चल रही थी. इधर राजद प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव का नामांकन जुलूस कौड़ा मैदान तिलक मैदान से निकला. सैकड़ों की संख्या में चार चक्का वाहन एवं मोटर साइकिल जुलूस के साथ चल रही थी. जबकि पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे का नामांकन काफिला जमालपुर जुबली बेल चौक से निकले. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मोटर साइकिल से युवाओं का काफिला उनके साथ चल रही थी. नामांकन जुलूस शहर के जिस मुख्य मार्ग से होकर गुजरी उस मार्ग में ट्रैफिक थम गयी थी और जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. जबकि किला क्षेत्र में चारों ओर चार चक्का और मोटर साइकिल का जमावड़ा शाम तक लगा रहा. किला परिसर स्थित अंबेडकर चौक पर सभी प्रत्याशियों के समर्थक खड़े थे. जो नामांकन कराने के बाद लौटने पर माला पहना कर अबीर गुलाल उड़ा कर अपने-अपने प्रत्याशियों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel