11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्टी सीएम के आगमन पर खड़गपुर झील हो रहा चकाचक, नौका विहार की चल रही तैयारी

डिप्टी सीएम के आगमन पर खड़गपुर झील हो रहा चकाचक, नौका विहार की चल रही तैयारी

हवेली खड़गपुर. आगामी 28 दिसंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खड़गपुर में संभावित आगमन को लेकर विकास कार्यों की रफ्तार में तेजी आयी है. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर के साथ-साथ खड़गपुर झील क्षेत्र में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साथ ही रंगरोगन का भी कार्य अंतिम चरण में है.

खड़गपुर झील पथ में चल रही तैयारी

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण खड़गपुर झील के प्रवेश द्वार से लेकर आईबी गेस्ट हाउस तक सड़क का कालीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है. साथ ही झील मार्ग को दुरुस्त करने के साथ-साथ बोट स्टैंड क्षेत्र में भी विभिन्न प्रकार की बोटिंग की व्यवस्था विकसित की जा रही है. निर्माण कार्य की वजह से 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन झील घूमने आये सैलानियों को कुछ परेशानी जरूर हुई, लेकिन लोग पैदल चलकर प्रवेश द्वार तक पहुंचे व झील का आनंद लिया. पार्किंग स्थल पर वाहन चालकों से वाहन के पार्किंग के लिए बाइक वाले से 20 रुपये और कार वाले से 40 रुपये शुल्क वसूला गया.

नौका विहार का कल होगा ट्रायल, बचे कार्य शीघ्र होंगे पूर्ण

नववर्ष को ध्यान में रखते हुए झील में नौका विहार शुरू करने की तैयारी है. पर्यटन विभाग की ओर से 27 दिसंबर को नोका विहार का ट्रायल किया जायेगा. इसके बाद बोटिंग शुरू करने की तिथि तय की जायेगी. झील परिसर में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण भी तेजी से चल रहा है और बचे हुए हिस्सों में ढलाई का कार्य पूरा किया जा रहा है. पर्यटन विभाग के सहायक अभियंता राजवीर साहा एवं जेई अशोक कुमार ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए कार्यों में तेजी लाई गई है. बोटिंग के लिए हैंड बोट, पैडल बोट, पतवार बोट, मोटर बोट के साथ रेस्क्यू बोट की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि ट्रायल के बाद ही नोका विहार शुरू करने की अंतिम घोषणा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel