13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केमिकल खत्म होने से खैरा जलापूर्ति योजना ठप, फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को ग्रामीण विवश

आलम यह है कि गांव के दर्जनों परिवार प्रतिदिन खैरा जलापूर्ति केंद्र पहुंचकर बाल्टी, डिब्बे और बोतलों में पानी भरकर घर ले जाने को मजबूर हैं.

दस दिनों से खैरा गांव के 14 हजारों घरों को नहीं मिल रहा पानी, शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन हवेली खड़गपुर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट खड़गपुर का खैरा जलापूर्ति योजना से ग्रामीणों के घरों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है. पिछले दस दिनों से पानी के शुद्धिकरण के लिए केमिकल खत्म हो गया है और जलापूर्ति बंद कर दी गई है. जिससे ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट गहरा गया है. अब ग्रामीण फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को विवश हैं. पेयजलापूर्ति बाधित होने से लगभग 14 हजार घरों को पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीण अर्णव कुमार, सरपंच रुस्तम कुमार, रूपम देवी, संगीता देवी, हिमांशु कुमार, इंद्रदेव मंडल ने बताया कि जलापूर्ति बाधित रहने से मजबूरन गांव के कुंआ का फ्लोराइडयुक्त पानी पीना पड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की आशंका बढ़ गई है. आलम यह है कि गांव के दर्जनों परिवार प्रतिदिन खैरा जलापूर्ति केंद्र पहुंचकर बाल्टी, डिब्बे और बोतलों में पानी भरकर घर ले जाने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार दस दिनों से एक बूंद पानी की सप्लाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द केमिकल उपलब्ध कराकर जलापूर्ति बहाल की जाए. ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि शीघ्र केमिकल आपूर्ति कर पानी की आपर्ति नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा. वहीं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार ने कहा कि दो-तीन दिन के अंदर केमिकल उपलब्ध करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel