14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया नाव दुर्घटना: मुंगेर के लापता दो लोगों का मिला शव, मां-बेटे का अब तक नहीं चल पाया पता

मुंगेर: खगड़िया जिले के एकनिया गंगा घाट पर मंगलवार की शाम हुए भीषण नौका दुर्घटना में मुंगेर के भी चार लोग लापता थे. जिसमें दो लोगों का शव एनडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा से निकाला गया. जबकि मां और बेटा का शव अब भी नहीं निकला है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जबकि मां-बेटा का शव नहीं मिलने के कारण उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मुंगेर: खगड़िया जिले के एकनिया गंगा घाट पर मंगलवार की शाम हुए भीषण नौका दुर्घटना में मुंगेर के भी चार लोग लापता थे. जिसमें दो लोगों का शव एनडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा से निकाला गया. जबकि मां और बेटा का शव अब भी नहीं निकला है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. जबकि मां-बेटा का शव नहीं मिलने के कारण उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

नौका पर मुंगेर जिले के भी लोग सवार थे

बताया जाता है कि एकनिया गंगा घाट पर जो नौका दुर्घटना हुई. उस नौका पर मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के टीकारामपुर पंचात के भी लोग सवार थे. जो सुरक्षित स्थान के लिए खगड़िया जिला जा रहे थे. लेकिन नौका गंगा में डूब गयी. कई लोग तैर कर निकल गये. लेकिन टीकारामपुर के मां-बेटा सहित चार लोग डूब गये. एनडीआरएफ की टीम ने जिन शवों को बाहर निकला. उसमें टीकारामपुर पंचायत के इंगलिश सिंह टोला निवासी सखी चंद्र मंडल का पुत्र अभिमन्यु कुमार राय, डॉ देवनंदन टोला निवासी रविंद्र ठाकुर उर्फ राबो ठाकुर का शव शामिल है. लेकिन नौका दुर्घटना में मौत को मात देकर बाहर निकले चंडी महतो टोला निवसी सुनील महतो की पत्नी सुनीता देवी एवं उसके 8 वर्षीय पुत्र का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है.

Also Read: Bihar Flood 2020: गंगा में चल रहे ओवरलोड़ नाव, मुंगेर में दुहरा सकती है खगड़िया जैसी दुर्घटना
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

नौका दुर्घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह टीकारामपुर से लापता लोगों के परिवार खगड़िया पहुंचे. राबो ठाकुर एवं अभिमन्यु कुमार राय के परिजन शव से लिपट कर विलाप करने लगे.जबकि सुनीता देवी एवं उसका 8 वर्षीय पुत्र का शव नहीं मिलने से सुनील महतो का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर गांव में मृतक एवं लापता लोगों के घरों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. इधर इस घटना के बाद गांव मं मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इधर जिला परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन गरीब परिवार से आते है. इसलिए नियमानुसार आपदा प्रबंधन विभाग से अविलंब चार-चार लाख रूपया दिया जाए. जबकि अन्य सरकारी स्तर पर भी मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाए.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें