नवंबर माह में 274 लीटर विदेशी व 466 लीटर शराब बरामद, सात आरोपित गिरफ्तार
जमालपुर. रेल जिला जमालपुर मुख्यालय के सभागार में बुधवार को रेल पुलिस अधीक्षक रमन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. जहां रेल जिला के सभी पुलिस उपाधीक्षक, इंसपेक्टर व रेल थानाध्यक्ष मौजूद थे. रेल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्रिसमस और नये साल के दौरान शराब की तस्करी बढ़ जाती है. ऐसे में सभी रेल थाना पुलिस शराब तस्करी पर विशेष नजर रखें. उन्होंने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देश का अनुपालन दृढ़ता से करने, सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत क्रियान्वित सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करने और बरामद तथा विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि कार्य में कोताही बरती जाती है तो संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक के दौरान अपराध नियंत्रण, मार्ग रक्षण और विधि व्यवस्था संधारण पर दिए गए दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना है. नशा खुरानी के कांडों पर नियंत्रण के लिए 10 वर्षों के आरोपित अभियुक्तों का सत्यापन करने एवं थाना अभिलेख में संधारित करने के साथ सभी आरोपितों का फोटो प्राप्त करेंगे. साथ ही उसे सभी स्थानों पर चिपका कर नशाखुरानी से बचने के लिए यात्रियों को जागरूक करेंगे. सभी रेल थाना अध्यक्ष लंबित वारंट कुर्की का प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चला कर निष्पादन करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त दर्पण पोर्टल पर कांडो की प्रविष्टि एवं ससमय संधारित का अनुपालन करेंगे.नवंबर में 19 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवंबर माह में जमालपुर रेल जिला अंतर्गत दर्ज कांड में कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जबकि इस दौरान 7 वारंट एवं 2 कुर्की जपती का निष्पादन किया गया. मध्य निषेध अधिनियम के तहत कुल 10 कांड प्रतिवेदन हुए. जिसमें 274 लीटर विदेशी और 466 लीटर देसी शराब बरामद की गई. इसमें सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि नवंबर माह में विशेष अभियान के तहत 21 मोबाइल बरामद की गई. मौके पर रेल पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक उमेश्वर चौधरी, जमालपुर के रेल अंचल निरीक्षक नसीम अहमद, भागलपुर थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद, जमालपुर थाना अध्यक्ष स्वराज कुमार, किऊल थाना अध्यक्ष मधुसूदन पासवान, झाझा थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, नवादा थाना अध्यक्ष बृजबल्लभ प्रसाद निराला, जमुई थाना अध्यक्ष मनोज कुमार देव, शेखपुरा थाना अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, बड़हिया थाना अध्यक्ष श्याम नंदन चौधरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

