जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर रेलवे कॉलोनी वाई लेग समीप एक पुराने कुएं में गिरकर 45 वर्षीय जुगाड़ गाड़ी चालक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से मृतक के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. इधर मौत के बाद चालक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी मुनेश्वर पासवान के पुत्र संतलाल पासवान की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. जो जुगाड़ गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी पत्नी कंचन देवी ने बताया कि रविवार को घर की गाय का एक बछड़ा मर गया. उसने इसकी जानकारी अपने पति संतलाल को दी. जब वह घर पहुंचा तो बछड़े को फेंकने के लिए जा रहा था. इसी दौरान संतुलन खोने से वह कुंए में गिर गया. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों द्वारा संतलाल पासवान का शव कुएं से बाहर निकाला गया. परिजनों ने बताया कि संतलाल परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य था. उसके निधन से अब उसके परिवार के समक्ष भरण-पोषण की परेशानी हो गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि उसकी पत्नी के आवेदन पर यूडी मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

