11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शटर तोड़कर ज्वेलरी दुकान में लाखों के जेवरात की चोरी

शटर तोड़कर ज्वेलरी दुकान में लाखों के जेवरात की चोरी

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक के समीप शुक्रवार की देर रात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने लाखों रुपये के सोना एवं चांदी से बने आभूषण की चोरी कर ली. दुकानदार को इसकी जानकारी शनिवार की सुबह मिली. इसके बाद खड़गपुर थाना की पुलिस ज्वेलरी दुकान पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.

बताया जाता है कि कठरा मार्केट और नंदलाल बसु चौक के बीच स्थित मां शारदा ज्वेलर्स में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान के अंदर अलमीरा और शोकेस तोड़कर लगभग 15 लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई और आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद चोरी की सूचना दुकानदार शशिधर वर्मा उर्फ गुड्डू को दिया गया. जिसके बाद शशिधर अपने परिजनों के साथ दुकान पहुंचे और डायल 112 पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई. इधर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी मामले में आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि पिछले माह भी नगर के सबसे व्यस्ततम यूको बैंक से सटे एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लाखों रुपये के समान की चाेरी कर ली गई थी. इस मामले में भी पुलिस अबतक जांच में ही जुटी है और मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है. वहीं चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

चैंबर ने घटना पर जताई चिंता, चोरी की घटना पर लगाम लगाने की मांग की

हवेली खड़गपुर. ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के बाद चैंबर ऑफ काॅमर्स खड़गपुर शाखा के पदाधिकारियों ने चिंता जताई है. शनिवार को चैंबर के अधिकारी खड़गपुर थानाध्यक्ष से मुलाकात कर नगर क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना पर लगाम लगाने की मांग की. चैंबर अध्यक्ष अंजनी कुमार, सचिव नीरज कुमार और ट्रांसपोर्ट उप समिति के चेयरमैन जनार्दन साह ने कहा कि चोरी की घटनाएं न केवल व्यापारियों के लिए आर्थिक नुकसान का कारण बन रही है. बल्कि व्यवसायियों में असुरक्षा की भी भावना बढ़ रही है. चैंबर अधिकारियों ने थानाध्यक्ष से चोरी मामले का शीघ्र उद्भेदन करने एवं चोरों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने आश्वस्त किया कि चोरी की घटना का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel