तारापुर. गुरुवार की देर रात चोरों ने तारापुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर बंद घर का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. पहली घटना उल्टा नाथ महादेव मंदिर के पीछे शिवम कुमार एवं दूसरी घटना राजगुरु मुहल्ला के पुष्पेंदु भूषण के मकान में हुई, जहां चोरों ने लाखाें रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इस मामले में चोरी की घटना के बाद शिवम कुमार ने तारापुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि हम अपनी मां का इलाज कराने के लिए पूरे परिवार के साथ भागलपुर गये थे और घर में ताला लगा दिया था. शुक्रवार को जब घर वापस लौटा तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर सारा समान फर्श पर बिखरा पड़ा था और गोदरेज तोड़ कर बहन की शादी के लिए रखा दस लाख रुपये का जेवर एवं तीन लाख रुपये नगद गायब था. इधर राजगुरु मुहल्ले के पुष्पेंदु भूषण अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां फरिदाबाद गये हुए हैं. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं चोरी की घटना की सूचना पाते ही तारापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

