11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 1.50 लाख प्राथमिक सदस्य बनायेगा जदयू : नचिकेता

जदयू के जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्ष की बैठक शुक्रवार को शहर के एक विवाह भवन में आयोजित की गयी.

मुंगेर. जदयू के जिला कार्यकारिणी सदस्य, प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्ष की बैठक शुक्रवार को शहर के एक विवाह भवन में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सह जमालपुर विधायक नचिकेता मंडल ने की. मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जमालपुर विधानसभा प्रभारी रामदेव मंडल, तारापुर विधानसभा प्रभारी अरुण भारती, मुंगेर विधानसभा प्रभारी राजेश राणा, पार्टी के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, तारापुर के पूर्व विधायक राजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद पटेल तथा मेयर कुमकुम देवी थी. कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता विमलेंदु राय ने किया.

बैठक में वर्ष 2025-28 के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत जिलाध्यक्ष सह विधायक नचिकेता मंडल द्वारा पार्टी के प्रमुख साथियों एवं प्रखंड अध्यक्ष को प्राथमिक सदस्यता देकर की गयी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में मुंगेर जिले में पार्टी के सभी साथियों ने पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य किया. जिसके परिणाम स्वरूप मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा में पार्टी व गठबंधन को अभूतपूर्व जीत मिली है. जिला संगठन प्रभारी ने कहा की वर्ष 2025-28 के लिए मुंगेर जिले को 1.50 लाख प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसे 15 जनवरी 2026 तक पूर्ण करना है. प्रदेश महासचिव सौरभ निधि ने कहा की प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्धारित इस लक्ष्य को हम सभी मिलकर ससमय पूर्ण करेंगे. पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि सदस्यता अभियान में इस बात का खास ख्याल रखें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य एवं विचार में निष्ठा रखने वाले राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को पार्टी से अवश्य जोड़ें, लेकिन अवसरवादी एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को सदस्यता देने में सावधानी बरतें.

ये बने प्राथमिक सदस्य

बैठक में सुधीर सिंह, लक्ष्मी सिंह, अनुज सिंह, रामकुमार सिंह, मनोज हिमांशु, स्वर्णलता गुप्ता, बबिता राय, पूनम देवी, अनीता साहू, रीता महतो, मनीष झा, गोरेलाल मंडल, सैयद गुलाम सुभानी, संजय मंडल, व्यास कुमार शर्मा, प्रेम मोहन सिंह, विक्की गुप्ता एवं सभी वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष प्राथमिक सदस्य बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel