15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर विधानसभा : दिन चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत

Jamalpur Assembly : बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान जमालपुर विधानसभा में गुरुवार को चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ

सुबह सात से नौ बजे तक 13 और अपराह्न तीन बजे तक 51.88 वोट पड़े

जमालपुर

बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान जमालपुर विधानसभा में गुरुवार को चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. यहां दिन चढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता चला गया. जबकि कई बूथों पर ईवीएम में आयी खराबी के कारण मतदान की प्रक्रिया कुछ देर के लिए प्रभावित जरूर हुई, लेकिन वैसे बूथों पर ईवीएम बदल कर तत्काल मतदान शुरू कराया गया. निर्वाचित अधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अनु कुमार ने बताया कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले दो घंटे में अर्थात सुबह सात से नौ बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि 11 बजे तक 25, अपराह्न एक बजे तक 41.28 और अपराह्न तीन बजे तक 51.88 वोट पड़े थे.

प्रावि फूलका स्थित मतदान केंद्र संख्या 234 पर 15 मिनट तक मतदान बाधित

मतदान के दौरान जमालपुर प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन में तकनीकी बाधा उत्पन्न हो जाने के कारण चुनाव कार्य बाधित हुआ. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फूलका स्थित मतदान केंद्र संख्या 234 पर सुबह सात बजे जब ईवीएम मशीन चालू की गयी तो वीवीपैट के साथ संपर्क स्थापित नहीं होने के कारण 15 मिनट तक मतदान रुक गया. पीठासीन पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद 7:20 बजे से यहां मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई. जबकि मध्य विद्यालय दौलतपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 157 पर भी ईवीएम में आई खराबी के कारण एक घंटा तक मतदान कार्य बाधित रहा. पीठासीन पदाधिकारी राणा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सीयू में खराबी मिलने के बाद मतदान कार्य रोक दिया गया था. पूरे ईवीएम मशीन सेट को बदलने के बाद फिर मतदान प्रक्रिया शुरू की गई. साथ ही राजकीय मध्य विद्यालय अलीनगर स्थित मतदान केंद्र संख्या 168 पर भी देखा गया. जहां ईवीएम मशीन असेंबल करने पर वह इनवेलिड बता रहा था. जिसके कारण सुबह 7 से 8 बजे तक मतदान आरंभ नहीं हो पाया था. पीठासीन पदाधिकारी राजशेखर कुमार ने बताया कि ईवीएम मशीन के विशेषज्ञों द्वारा दुरुस्त किया गया. जिसके बाद मतदान कार्य आरंभ हुआ.

मतदान केंद्रों पर लगी रही मतदाताओं की भीड़

ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह बना रहा. यही कारण है कि मध्य विद्यालय डकरा सत खजुरिया में सुबह आठ बजे तक बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंच चुके थे. आलम यह था कि विद्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक महिला व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. महिलाओं से पूछने पर महिला मतदाताओं ने बताया कि वे लोग सबसे पहले मतदान करेगी और तब घर में जाकर परिवार के लोगों के लिए खाना बनायेगी. वहीं पुरुष मतदाताओं से पूछने पर बताया गया कि आज मतदान के लिए ही छुट्टी है, इसलिए सबसे पहले मतदान करेंगे फिर दैनिक दिनचर्या आरंभ करेंगे.

नगर परिषद स्थित मतदान केंद्र को बनाया पिंक बूथ

नगर परिषद जमालपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 185 को पिंक बूथ बनाया गया था. जहां मतदान कर्मी, पीठासीन पदाधिकारी के साथ मतदान कार्य से जुड़ी सभी महिलाएं ही थीं. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि इस मतदान केंद्र पर 1001 मतदाताओं थे. जिनमें से पूर्वाह्न 11:10 बजे तक 26.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस मतदान केंद्र पर महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी.

नगर परिषद को बनाया गया था शहरी क्षेत्र का कंट्रोल रूम

जमालपुर.

चुनाव के शहरी इलाके का कंट्रोल रूम नगर परिषद में ही बनाया गया था. कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में खुद जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित अधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अनु कुमार मोर्चा संभाले हुए थे. उन्होंने बताया कि नगर परिषद सीमा क्षेत्र का कंट्रोल रूम यहीं बनाया गया था. जहां अलग-अलग स्थान पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे से मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही थी.

फर्स्ट टाइम वोटरों में दिखा जोश

जमालपुर.

पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में मतदान करने को लेकर खासा उत्साह देखा गया. प्राथमिक विद्यालय अली नगर के मतदान केंद्र पर पहली वार मतदान करने वाली कशिश ने कहा कि अब वह भी सरकार बनाने की प्रक्रिया में शामिल हो गई है. जो उसके लिए गौरव की बात है. प्राथमिक विद्यालय फुलका मतदान केंद्र पर मतदान करने वाली तनु गुप्ता ने बताया कि पहली बार मतदान करने का क्षण रोमांचक था. उच्च विद्यालय सिंघिया के मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने वाले नवल कुमार, रोशन कुमार, राहुल कुमार और जितेंद्र कुमार ने कहा कि पहले वह अपने माता-पिता को वोट करने जाते देखा था, अब इस बार वह खुद वोट देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज जमालपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 175 को युवा मतदान केंद्र बनाया गया था. वहीं गेट के ठीक बगल में सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. जहां युवा मतदाता अपने मतदान को जीवंत बनाए रखने के लिए सेल्फी ले रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel