14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी जमीन पर पंचायत भवन निर्माण के मामले ने पकड़ा तूल, डीएम ने दिया जांच का आदेश

सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरहद पंचायत में ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां शीतलपुर गांव में निजी जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण किया जा रहा है.

मुंगेर. सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरहद पंचायत में ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां शीतलपुर गांव में निजी जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण किया जा रहा है. हालांकि रैयतों ने जिलाधिकारी निखिल धनराज से मिलकर जब शिकायत पत्र सौंपा तो उन्होंने अधिकारियों को तत्काल इसकी जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है. मिर्जापुर बरदह पंचायत के शीतलपुर गांव निवासी परशुराम सिंह एवं उनके परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत किया कि पंचायत सरकार भवन मिर्जापुर बरदह के लिए जिस भूमि को चिह्नित किया गया है. वह आवासीय जमीन 75 वर्ष से उनके पूर्वज स्व ब्रह्मदेव सिंह और शालीग्राम सिंह के नाम पर है. उक्त जमीन का राजस्व राशि रसीद 2009 तक भुगतान किया गया है, लेकिन मुखिया और मुखिया पति द्वारा अधिकारियों को गुमराह कर उक्त जमीन का चयन पंचायत सरकार भवन के लिए करवा दिया गया. इस होकर पीसीसी सड़क बना हुई है, जो शीतलपुर से मिर्जापुर बरदह गांव की ओर जाती है. वह सड़क भी पूर्णत: पंचायत सरकार भवन के अंदर आ रही है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि तत्काल पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगायी जाय और इसकी जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel