10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 नवंबर से होगी इंटर व मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा

सेंटअप परीक्षा में पास होना अनिवार्य है. जो विद्यार्थी इसमें उत्तीर्ण नहीं होंगे या परीक्षा नहीं देंगे,

मुंगेर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिये तैयारी शुरू कर दी है. वहीं दोनों परीक्षा फरवरी 2026 में ली जायेगी. जिसके लिये अब 19 नवंबर से सेंटअप परीक्षा होगी. जिसमें इस बार विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को ही शामिल होने का मौका दिया जायेगा, क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार इंटर व मैट्रिक के सेंटअप परीक्षा को लेकर कड़े नियम जारी किये हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार इंटर की सेंटअप परीक्षा 19 से 26 नवंबर और मैट्रिक की 19 से 22 नवंबर तक आयोजित होगी. यह परीक्षा संस्थान स्तर पर आयोजित की जाएगी. इसमें नियमित, स्वतंत्र और क्वालिफाइंग श्रेणी के छात्र शामिल होंगे. जबकि पूरक, सुधार या कंपार्टमेंटल श्रेणी के विद्यार्थियों को सेंटअप में शामिल नहीं होना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी गौरव कुणाल ने बताया कि सेंटअप परीक्षा में पास होना अनिवार्य है. जो विद्यार्थी इसमें उत्तीर्ण नहीं होंगे या परीक्षा नहीं देंगे, उन्हें वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. सेंटअप परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:15 तक होगी. छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त दृष्टिबाधित और दिव्यांग परीक्षार्थियों को सेंटअप परीक्षा में लेखक रखने की अनुमति मिलेगी. इंटर सेंटअप परीक्षा का परिणाम 5 दिसंबर और मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का परिणाम 2 दिसंबर तक संबंधित स्कूलों को डीईओ कार्यालय में जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel