17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमिहीनों व उजाला योजना के लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन का दिया निर्देश

भूमिहीनों व उजाला योजना के लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन का दिया निर्देश

जमालपुर. जमालपुर प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को विकास मित्रों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने बैठक की. जहां उन्होंने सभी विकास मित्रों को भूमिहीन और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया. उन्होंने सरकार के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में उपलब्ध कराए गये भूमिहीन व्यक्तियों को पर्चा से संबंधित भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया व पर्चाधारी व्यक्ति के वास्तविक नाम, पता व पर्चा की भूमि पर दखल दिहानी पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के लाभार्थियों के फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें. वहीं बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस के लिए सर्वेक्षण की प्रक्रिया वाले परिवारों के सत्यापन कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आवास प्लस के अंतर्गत शामिल सभी परिवारों का सत प्रतिशत सत्यापन अनिवार्य किया गया है. जिस पंचायत में ग्रामीण आवास सहायक द्वारा सर्वेक्षण किया गया है. उस पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक को सत्यापन टीम में शामिल किया गया है. सर्वेक्षण का कार्य रोजगार सेवक द्वारा किया गया है. ग्रामीण आवास सहायक को सत्यापन दल में शामिल किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel