मुंगेर टेटिया बंबर प्रखंड में मनरेगा मजदूरों की भुगतान को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दिवाकर भगत की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में मनरेगा कार्य में तेजी लाने एवं मजदूरों का केवाईसी पर चर्चा हुई. बीपीओ मनरेगा ने कहा कि 30 नवंबर तक शतप्रतिशत मजदूरों का केवाईसी करना सुनिश्चित किया जाय. क्योंकि जिनका केवाईसी होगा उसी मजदूर का डिमांड लगाया जायेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के मजदूरों की भुगतान के लिए गति लाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों की मजदूरी रिजेक्ट किया गया है उनका एनपीसीआई सुधार कर कर मजदूरों की मजदूर भुगतान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से मजदूरों का हो रहे पलायन को रोकने के लिए जल्द ही योजना को चालू कर मजदूरों को रोजगार दिलाया जायेगा. जिससे मजदूरों का पलायन रुक सके. मौके पर प्रखंड तकनीकी सहायक अर्जुन कुमार, प्रखंड लेखपाल पवन कुमार सिंह, रोजगार सेवक रणधीर पासवान, सुनील कुमार, मनीष कुमार रंजन, विकास कुमार गोपी, कार्यपालक सहायक हरेंद्र मिश्रा सहित मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

