11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्ट्रॉन्ग रूम के खुलने या बंद होने की सूचना राजनीतिक दलों को पूर्व में दी जाएगी : प्रेक्षक

राजनीतिक दलों को पांच प्रतिशत वीवीपैट मशीनों का परीक्षण करने का भी अवसर दिया जाएगा

तारापुर

तारापुर विधानसभा-164 के सामान्य प्रेक्षक कर्मवीर शर्मा ने स्पष्ट किया कि स्ट्रॉन्ग रूम के खुलने या बंद होने की सूचना राजनीतिक दलों को पूर्व में दी जाएगी. ईवीएम कमीशनिंग का कार्य राजनीतिक दलों की उपस्थिति और उनके हस्ताक्षर के साथ किया जाएगा. वे बुधवार को अनुमंडल सभाकक्ष, तारापुर में आयोजित राजनीतिक दलों की बैठक को संबोधित करते हुए कही.

प्रेक्षक ने कहा कि राजनीतिक दलों को पांच प्रतिशत वीवीपैट मशीनों का परीक्षण करने का भी अवसर दिया जाएगा, ताकि किसी प्रकार का संदेह न रहे. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ राजेश रंजन कुमार ने सभी दलों को चुनाव की प्रक्रिया से अवगत कराया और कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन, चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति तथा सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से अनुमोदन लेने अनिवार्य है. साथ ही पोलिंग एजेंट एवं काउंटिंग एजेंट की भूमिका, पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया तथा फैसिलिटेशन सेंटर के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं की सूची तैयार की जा रही है. ताकि उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान का अवसर दिया जा सके. उन्होंने कहा कि ईवीएम का रेंडमाइजेशन 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे किया जाएगा. जिसमें सभी राजनीतिक दलों की उपस्थिति अनिवार्य है. जबकि शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसके माध्यम से किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उपनिर्वाचन पदाधिकारी दिव्या सहित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.

प्रेक्षक ने नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का लिया जायजा

तारापुर : चुनाव प्रवेक्षक कर्मवीर शर्मा ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र के हवेली खड़गपुर एवं टेटियाबंबर प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए एएमएफ (एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) क्या है, इसे भी देखा गया. जिसमें कुछ कमियां पायी गयी, जिसपर प्रेक्षक ने काम करने का निर्देश दिया. प्रेक्षक ने बताया कि आगामी 28 अक्टूबर को फिर से बैठक होगी. जिसमें सभी एआरओ, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष शामिल होंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में मतदाता को मतदान केन्द्र तक जाने या सुरक्षा में कोई परेशानी नहीं हो. इसका विशेष ध्यान रखा जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel