12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ, नम आंखों से दी जा रही विदाई

जिले के विभिन्न शिक्षक संस्थानों व विद्यालयों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को किया गया.

मंगलवार के कारण अधिकांश पूजा समितियों ने मां की प्रतिमाओं का नहीं किया विसर्जन

मुंगेर. जिले के विभिन्न शिक्षक संस्थानों व विद्यालयों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को किया गया. हालांकि मंगलवार होने के कारण अधिकांश पूजा समितियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया गया. जबकि बुधवार को इन पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

मंगलवार को विभिन्न शिक्षण संस्थानों व विद्यालयों में विद्यार्थियों ने नम आंखों से मां शारदे को विदाई दी. मां सरस्वती की कई प्रतिमाओं का विसर्जन शोभायात्रा संबंधित शिक्षण संस्थान व विद्यालयों द्वारा निकाला गया. जिसमें शामिल स्कूली बच्चों व शिक्षकों द्वारा मां शारदे की जयकारे के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के सोझी घाट व बबुआ घाट में मंगलवार को शहर में स्थापित कई प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. जिसके पूर्व मां शारदे की पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इधर शहर के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित पूजा पंडालों में मां शारदे की पूजा की गयी. जबकि पूरे दिन इन पंडालों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना को पहुंचते रहे.

शाम होते ही पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं व पूजा समितियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. वहीं इन पूजा पंडालों में मंगलवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. जबकि शाम होते इन पंडालों की सजावट व यहां लगे मेले में बच्चों व युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम तक बाजार सहित इन पूजा पंडालों में मां शारदे की प्रतिमा और पंडालों की सजावट देखने लोग पहुंचते रहे. इस दौरान शहर के लालदरवाजा, रायसर, पूरबसराय, बेकापुर, अंबे चौक, पुरानीगंज, बासुदवेपुर, कासिम बाजार, दलहट्टा कुम्हार टोली आदि क्षेत्रों में बने पंडालों में भीड़ लगी रही.

सरस्वती माता के जयकारे के साथ दी गयी विदाई

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न तालाब, नदी और पोखरों में पूरे भक्ति-भाव के साथ किया जा रहा है. प्रशासन के सख्त निर्देश पर मंगलवार को क्षेत्र की अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रारंभ हुआ जो देर रात होगा. इस दौरान पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ विसर्जन कराने में लगे रहे. सिटी प्राइड, आजाद सेवा सदन, परामाउंट एकेडमी, सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर, डीएम स्कूल, संत टेरेसा, राइजिंग स्टार, रेसिडेंट एकेडमी सहित अन्य जगहों की प्रतिमाओं का विसर्जन भक्ति भाव के साथ किया गया. प्रशासन द्वारा डीजे पर पूर्ण रूप से रोक और पाबंदी लगाए जाने से इस बार प्रतिमा विसर्जन में डीजे की शोर गुल रही. जिससे आमलोगों ने भी राहत महसूस की. सरस्वती पूजा और विसर्जन का मजबूत पक्ष यह रहा कि लोगों ने पारंपरिक तरीके से विद्या की अधिष्ठात्री देवी को भक्ति भाव के साथ विभिन्न तालाब और पोखरों में विसर्जित किया. इस दौरान सरस्वती माता विद्या दाता, दो पोखरिया दूर है जाना जरूर है, चार चवन्नी चांदी की, सरस्वती जी महारानी की जयघोष के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel