मुंगेर विधानसभा चुनाव 2025
जिला प्रशासन ने मतदाताओं को किया जागरूक
मुंगेर. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर की अध्यक्षता में पोलो मैदान में मानव शृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल गौरव, स्वीप आईकाॅन श्रेजा सेन गुप्ता सहित विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.मानव शृंखला के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी गयी. उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम काफी अभूतपूर्व और मतदाता जागरूकता के लिए काफी प्रेरित करने वाला रहा है. आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान के दिन सभी मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करें और घर से निकल कर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने युवाओं, विशेषकर युवा महिलाओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक बेहतर लोकतंत्र के निर्माण की परिकल्पना तभी संभव है, जब शत-प्रतिशत मतदाता मतदान के दिन अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसलिए सभी छह नवंबर की तिथि को याद रखें और उस दिन के लिए पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प लेकर मतदान अवश्य करें.
मानव शृंखला से बनाया गया बिहार का मानचित्र
मानव शृंखला के दौरान जिला मुख्यालय के उच्च विद्यालयों के कक्षा 9-12 एवं मध्य विद्यालयों के कक्षा 6-8 के छात्र-छात्राओं, विद्यालयों के सभी शिक्षकों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मानव शृंखला के रूप में बिहार का मानचित्र बनाया गया. मानचित्र के भीतर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 तथा मानचित्र के बाहर मजबूत करेगा, लोकतंत्र वोटिंग का प्रतीक चिह्न, मुंगेर वोट करेगा छह नवम्बर 2025 का निर्माण किया गया. इस अभियान में कुल 3,785 छात्र-छात्राएं, 173 शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

