11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम सूर्य घर योजना से घर होगा रोशन, उर्जा की खपत होगी कम

पीएम सूर्य घर योजना तथा इंडियन रिसोर्स डेवलपमेंट एंड प्रोजेक्ट यूनिट (आइआरडीपीयू) के कार्यालय का शुभारंभ किया गया.

संग्रामपुर. प्रखंड के चांदपुरा चौक स्थित शिव मंदिर के समीप शुक्रवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना तथा इंडियन रिसोर्स डेवलपमेंट एंड प्रोजेक्ट यूनिट (आइआरडीपीयू) के कार्यालय का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सीओ निशीथ नंदन ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सीओ ने कहा कि सौर ऊर्जा आज के दौर की सबसे उपयोगी, सुलभ व पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा है. इससे बिजली खर्च में भारी कमी आती है और देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की. बताया गया कि इस योजना के तहत सौर उर्जा लगाने वाले लाभर्थियों को 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. जोनल इंचार्ज डॉ बीके भारती ने पीएम विश्वकर्मा योजना, ग्रामीण पाठशाला, सुकन्या योजना, कौशल विकास कार्यक्रम, महिला कौशल प्रशिक्षण, जेड योजना और ई-किसान योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सरकारी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. मौके पर स्टेट इंचार्ज अमित कुमार, लखीसराय के जिला इंचार्ज सोफिल कुमार, मुंगेर के अनमोल सिंह, देवघर के निरंजन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel